पुरानी तहसील के पास लगी आग, दमकल ने तत्काल पहुंचकर किया काबू

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/04/20 03:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोतवाली थाना क्षेत्र के खंडेराव गेट चौकी के पास एक लकड़ी के खोखे में अचानक आग लग गई, आग लगने का कारण प्रथम दृष्टिकोण से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, बिजली की लाइन ऊपर से निकली हुई थी, जिसकी वजह सेआग लग गई, खोखे के अंदर रखा कागजी सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिसमें कई फाइलें और स्टूल, कुर्सी आदि रखा हुआ था, जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस -नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, दमकल के जवानों ने तत्काल आग पर काबू किया, जिसके बाद आसपास के दुकानों में आग लगने से बच गई, इस बीच आनंद कुशवाहा, देवेंद्र परिहार, संजय बाजपेई का नुकसान हो गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश