मलबा की लैब बनी जीवनदायिनी, अब तक के सभी नमूने नेगेटिव

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/04/20 02:14 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

लखनऊ/ झांसी, चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो पूरी ताकत और शिद्दत से काम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं होता, यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरी तरह से लागू होती है, उत्तर प्रदेश में 50 दिन पहले तक कोरोनावायरस की जांच को लेकर असमंजस की स्थिति रहती थी, लेकिन इस बीच सीएम ने जो निर्णय लिए उसके बाद से उत्तर प्रदेश में दर्जनों कोरोनावायरस टेस्ट के लिए लैब शुरू कर दी गई, बुंदेलखंड के केंद्र बिंदु झांसी में भी 2 दिन पहले कोविड-19 टेस्ट लैब शुरू की गई, जिसका मकसद सा बुंदेलखंड के सभी जिलों को सीधी राहत, जांच रिपोर्ट जल्द आने से मरीज की देखभाल पूरी तरह से हो सके यह काफी बड़ा सवाल था, जो अब काफी हद तक आसान हो गया है, पहले झांसी से सैंपल लखनऊ जाते थे 2 दिन बाद रिपोर्ट आती थी, उसके बाद झांसी से सैंपल सैफई जाने लगे 1 दिन बाद रिपोर्ट आती थी,
3 घंटे में रिपोर्ट
अब झांसी के मेडिकल कॉलेज में महज 180 मिनट में ही रिपोर्ट मिल जाती है, जिससे एक और संदिग्ध की रिपोर्ट आने पर उसका मनोबल बढ़ता है तो दूसरी तरफ डॉक्टरों की टीम को भी खुशी होती है बीते 2 दिनों के अंदर बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, झांसी की कोविड लैब ने पहले दिन 78 नमूनों को और दूसरे दिन 86 नमूनों का परीक्षण किया था, 4 जिलों के नमूने शामिल हैं। ललितपुर -55, महोबा - 43, जालौन - 34 .झांसी - 32
सैंपल की जांच की गई
सभी के परीक्षणों में "नकारात्मक" परिणाम मिले। झांसी जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने एक बार फिर आम जनता से अपील की है कि लॉक डाउन का बिल्कुल संजीदा होकर पालन करें, घर से बाहर बिल्कुल ना निकले डीएम ने बताया कि कई नमूने परीक्षण के लिए पाइप लाइन में में हैं। प्राथमिकता के आधार पर झांसी मेडिकल कॉलेज में सभी क्षेत्रों के संदिग्धों की जांच की जा रही है सबसे अच्छी बात की है कि अब तक किसी की भी जांच पॉजिटिव नहीं आई है हम सभी की जिम्मेदारी है के लॉक डाउन का पालन करें, तेज बुखार आने पर, सांस लेने में दिक्कत होने पर कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण देखकर तुरंत अपनी जांच कराएं , किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते वक्त मुंह पर कपड़ा रखें, मास्क का प्रयोग करें,जिससे खुद की और दूसरों की जान की रक्षा हो सके।



बुंदेलखंड

देश / विदेश