रिपोर्ट-आकाश राठौर झांसी। पारीछा कॉलोनी में सीआईएसएफ के जवानों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान शुरू कर दिया है और साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का मैसेज दिया, कॉलोनी में सीआईएसएफ के जवानों ने स्कूल और चिकित्सालय के ग्राउंड में लगी घास, कूड़ा करकट को साफ किया गया। डिप्टी कमांडेंट धर्मवीर भारती ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगा हमारे बापू महात्मा गांधी जी ने भी स्वच्छता का संदेश दिया है और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता साफ सफाई ही जरूरी है। इस साफ सफाई अभियान में निरीक्षक धीरज गुप्ता, निरीक्षक अग्नि रमेश भाकुनी, उपनिरीक्षक डेविड खलखो, उपनिरीक्षक संजू एस, परियोजना हॉस्पिटल के सीएमओ एसएम भागवत एवं डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, शिक्षक सुंदरलाल पटेरिया, मुकेश कुमार, सुशील कुमार, दीक्षा रायकवार, उमाशंकर मौजूद थे।