झाँसी, सहायक रिटर्निंग आफिसर/जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने उ0प्र0 विधान परिषद हेतु इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के मतदान दिवस पर विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। उन्होने बूथ पर व्यवस्थाओं को देखा तथा कितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, की जानकारी ली। आर्यकन्या इण्टर कालेज मतदेय स्थल के निरीक्षण पर बिना मास्क लगाये व्यक्तिों का मौके पर ही चालान काटे जाने के निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 की जब तक दवा नही तब तक कोई ढिलाई नही, जागरुक बने और लोगों को भी जागरुक करें। बूथ पर व्यवस्थाओं कर लिया हाल-चाल सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसएसपी ने सर्वप्रथम राजेन्द्र प्रसाद कन्या इण्टर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण किया। मौके पर सेक्टर आफिसर अधिशाषी अभिंयता आरईएस रचितराम से जानकारी ली कि बूथ पर व्यवस्थाओं तथा अब तक कितने मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया ? उन्होने कहा कि बूथ पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य किया जाये। बिना मास्क लगाये आने वाले मतदाता को मास्क उपलब्ध करायें। लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कालेज में बने बूथों का भी निरीक्षण किया तथा मतदाताओं से बात की कि मताधिकार का प्रयोग के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवशय करें ताकि स्वयं कोविड-19 से सुरक्षित रहे और अन्य को भी सुरक्षित रखे। बूथ पर मतदान की सुचिता बनाये रखने के लिये पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। बिना मास्क के मतदाता का काटा चालान सहायक रिटर्निंग आफिसर ने आर्यकन्या महाविद्यालय एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज में बने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया तथा अब तक के मतदान की जानकारी ली। निरीक्षण में बूथ पर बिना मास्क लगाये व्यक्ति का मौके पर पर चालान काटे जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 अभी गया नही है, हमें स्वयं को सुरक्षित रखने के लिये मास्क का प्रयोग करना है तथा अन्य संक्रमित ना हो इसका भी ध्यान रखना है। पीठासीन शैली जानकारी नेशनल हाफिज सिददीकी इण्टर कालेज में बने बूथों का निरीक्षण करते हुये सहायक रिटर्निंग आफिसर ने पीठासीन अधिकारी की वोटर लिस्ट का निरीक्षण किया तथा अब तक कितने मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया, उसकी भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 हैल्प डेस्क संचालित हो रही थी तथा डेस्क पर सैनेटाइजर, मास्क व आक्सोमीटर उपलब्ध था। उन्होने निर्देश दिये कि आने वाले समस्त मतदाताओं का तापमान लेते हुये सैनेटाइजर से हाथ धुलवाते हुये ही मतदान की कार्यवाही पूर्ण करायें। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एसीएम मंजूर अहमद, सीओ सिटी आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।