डीएम ने दवा व्यापारियों को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/04/20 07:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी जिला अधिकारी ने शनिवार की शाम बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया और दवा व्यवसायियों को रजिस्टर मेंटेन करने की आवश्यक जिम्मेदारी सौंप दी, डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जनपद के समस्त ड्रग विक्रेता प्रशासन का सहयोग करें। जनपद में कोई भी केस नहीं है, परंतु हम सभी को सतर्क रहना होगा कि कोई संक्रमण जनपद झांसी में ना आ सके।
सभी करें सहयोग
विकास भवन सभागार में जनपद झांसी के दवा विक्रेताओं के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि आप सभी समाज के जिम्मेदार लोग हैं, कोविड-19 को रोकने के लिए सहयोग करें। समस्त दवा विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि कोई आप से तेज बुखार, सूखी खांसी, जुकाम की दवा लेने आता है तो उसकी सारी जानकारी लेते हुए उसे रजिस्टर में दर्ज करें। दवा लेने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अवश्य लें। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन सुनिश्चित किया जाए। मऊरानीपुर, गरौठा, बबीना सहित अन्य क्षेत्र से आए मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि किसी संदिग्ध की यदि सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, सहायक आयुक्त अतुल उपाध्याय, औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती, अध्यक्ष दवा विक्रेता एसोसिएशन राजीव अग्रवाल सहित अन्य दवा विक्रेता उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश