झांसी, 18 नवंबर की शाम को रमाकांत भार्गव ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और बताया कि रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर सवार फराज, तौसीफ और रहीस ने रमाकांत के साथ मारपीट कर दी है और 7000 लूट कर ले गए हैं, मामला दर्ज किया गया, मामले की जांच की गई तो सामने आया कि 1 हफ्ते पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर फराज का विवाद पीड़ित हो गया था, पीड़ित की दुकान के सामने पेशाब करने को लेकर भी काफी बात बहस हो गई थी, इसके बाद से ही तौसीफ फराज और रहीस वादी रमाकांत के खिलाफ हो गए थे, मौका देख कर वारदात मौका देख कर 17 नवंबर की रात 9:00 बजे तीनों लोगों ने रमाकांत भार्गव के साथ मारपीट कर दी, जिसमें धारा 341, 323, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, आरोपियों को कसाई मंडी मंदिर के पास से सरोत्तम सिंह चौकी प्रभारी ओरछा गेट, सुभाष चंद्र चौकी ओरछा गेट, राजेंद्र सिंह, अजय पाल, नंद किशोर ने गिरफ्तार किया है, सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बहुत ही बेरहमी से रमाकांत की पिटाई की थी, इसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गई थी और आरोपियों को पकड़ लिया गया,