झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने झांसी के कलेक्ट्रेट प्रांगण में महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज मुझे महारानी लक्ष्मीबाई जन्म दिवस मनाने का सौभाग्य मिला, यह अविस्मरणीय पल है। उन्होने बताया कि हमारे दक्षिण में में महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद करते हुए अपने बच्चो के नाम उनके नाम पर रखते हैं। जिलाधिकारी ने महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर उनकी जीवन परिचय और बलिदान के बारे में भी बताया। उन्होने कहा कि झांसी वीरों की भूमि है और हम सौभाग्यशाली है,कि हमें इस वीरांगना की धरती पर कार्य करने का अवसर प्रदान हुआ हम सभी को शपथ लेना चाहिए कि हम अपने कार्यों में पूर्ण निष्ठा, लगन और पारदर्शिता से कार्य करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को याद करें और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए अपनी जन्मभूमि और देश की एकता अखंडता को कायम रखें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सत्येंद्र गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।