क्षेत्र में पराली जलाए जाने की घटनाओं पर शत-प्रतिशत एफ आई आर हो

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/11/20 04:32 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट चेंबर में पराली जलाए जाने की घटना की समीक्षा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सेटेलाइट द्वारा जनपद में पराली जलाए जाने की घटना की जो भी जानकारी दी है। यदि सूचना सही है, तो शत-प्रतिशत एफ आई आर दर्ज कराई जाए। उन्होंने समीक्षा करते हुए अवशेष वसूली को भी तेजी से वसूलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रराली जलाए जाने की घटनाओं के सापेक्ष कम एफआईआर दर्ज होने पर असंतोष व्यक्त किया और समस्त उपजिलाधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि जो भी पराली जलाए जाने की घटना घटित हो, उस पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने तहसील मोठ में 33 घटनाओं के सापेक्ष मात्र 10 एफआईआर दर्ज कराने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल सभी प्रकरणों पर एफ आई आर दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। तहसील सदर में भी 18 घटनाओं के सापेक्ष मात्र 03 एफआईआर दर्ज पर भी जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को फटकारते हुए समस्त घटनाओं पर एफ़ आई ,आर दर्ज कराने के निर्देश दिए। सख्ती से करे कार्रवाई उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि जनपद को 30 फार्म मशीनरी बैंक प्राप्त हुए हैं जिन्हें अत्याधिक प्रभावित ग्राम पंचायतों व सहकारी समितियों को दिये गए हैं, इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं और किसानों को सलाह दें कि यदि जुर्माना/ एफआईआर से बचना है तो फार्म मशीनरी बैंक का सदुपयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को जागरूक करें ताकि वह खेत में आग ना लगाएं और फसल अवशेष को गो आश्रय स्थल को दें ताकि गोवंश के लिए भूसा की व्यवस्था हो सके। लाखों रुपए का वसूला जुर्माना जनपद में अब तक 60 घटनाएं दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष 37 एफ आई आर दर्ज कराई गई । अब तक 01 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है, शेष लंबित जुर्माना जल्द वसूले जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, बी प्रसाद, एसपीआरए राहुल मिठास, प्रभारी डीडी कृषि के के सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश