झाँसी, उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हस्ताक्षरित हुए एमओयू उपरान्त इकाई स्थापना सम्बन्धी अद्यतन प्रगति की जानकारी हेतु जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद के 24 उद्योगपतियों द्वारा 1593.28 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षर किये गये थे। बैठक में आरएसपीएल लि0 के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी इकाई द्वारा लगभग रू. 45 करोड़ के निवेश से इकाई विस्तारित कर डिटर्जेण्ट केक एवं पाउडर का उत्पादन कार्य मार्च, 2018 से प्रारम्भ किया जा चुका है। उनकी इकाई में 130 परमानेण्ट कर्मचारी तथा लगभग 450 कामगार सेवायोजित हैं। इकाई को विपणन सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है। इकाई द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग मंे जमा सिक्योरिटी धनराशि पर ब्याज नहीं मिलने तथा उनकी औद्योगिक इकाई को अनुबंध के अनुसार विद्युत विभाग को दी गई सोलर ऊर्जा के स्थान पर विद्युत बिल में छूट प्रदान किये जाने सम्बन्धी समस्या थी, जिसका जिलाधिकारी के आदेशानुसार विद्युत विभाग द्वारा निस्तारण कर दिया गया है। उद्यमियों का होगा लाभ इसी क्रम में अवगत कराया गया कि इण्डोगल्फ इण्डिया प्रा0लि0, बबीना, झाँसी द्वारा रू. 131.5 करोड़ के निवेश से वर्ष 2019 में इण्डस्ट्रियल एण्ड डिफेन्स एक्सप्लोसिव का उत्पादन कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, जिसमें वर्तमान में 100 परमानेण्ट स्टाफ तथा 500 से अधिक काण्ट्रेक्ट वर्कर्स सेवायोजित हैं। मे0 बैद्यपथ आयुर्वेद एलएलपी, झाँसी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इकाई द्वारा दो चरणों में कार्य किया जाना प्रस्तावित है। प्रथम चरण में रू0 51 करोड़ का निवेश किया जाना है, जिसके अन्तर्गत निर्माण कार्य चल रहा है, बताया गया कि अप्रैल, 2021 तक इकाई में उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इकाई को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आयुर्वेद औषधि निर्माण हेतु उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त की जा चुकी है तथा विद्युत संयोजन हेतु आवेदन किया जा रहा है। वर्तमान में इकाई को कोई समस्या नहीं है। प्राइवेट कंपनियां आई आगे आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी फ्लोर मिल, झाँसी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इकाई द्वारा उद्योग स्थापनार्थ भूमि की रजिस्ट्री करा ली गई है, ऋण लेने हेतु पत्रावली बैंक में प्रेषित की जा रही है। हैंखुल पैकवेल प्रा0लि0, झाँसी के निदेशक धीरज खुल्लर द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी इकाई द्वारा प्लाण्ट एण्ड मशीनरी आदि में लगभग रू. 9.5 करोड़ के निवेश से जुलाई, 2018 में विस्तारीकरण कर पैकेजिंग मैटेरियल उत्पादन प्रारम्भ किया जा चुका है। इकाई द्वारा 60 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा लगभग 100 व्यक्ति अप्रत्यक्ष रूप से सेवायोजित किया जा रहा है। इकाई द्वारा अगस्त, 2018 में उ0प्र0 हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टैक्सटाइल एण्ड गारमेटिंग पाॅलिसी-2017 के अन्तर्गत अनुदान हेतु आवेदन किया गया है। आवेदन-पत्र के निरीक्षणोपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु मुख्यालय कानपुर अग्रसारित किया गया है। इकाई को मार्च, 2019 में लैटर ऑफ कंफर्ट भी जारी किया जा चुका है, तदुपरान्त प्रस्ताव को वैल्युएशन एवं अप्रेजल हेतु पिकप, लखनऊ को मई, 2019 में अग्रसारित किया गया था, किन्तु लगभग 15 माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी पिकप द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि उनके हस्ताक्षर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को पत्र प्रेषित करवायें। इसी क्रम में नटराज सांई होटल एलएलपी, सिविल लाइन, झाँसी, प्रो0 संजय खन्ना द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इकाई द्वारा रू. 38 करोड़ के निवेश से होटल व सिनेमा हाॅल का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। इकाई में 109 व्यक्ति कार्यरत हैं। इकाई द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से लगभग रू. 4 करोड़ की कैपिटल सब्सिडी दिये जाने हेतु आवेदन किया गया है, जो पर्यटन विभाग में लम्बित है। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि उनके हस्ताक्षर से महानिदेशक पर्यटन, उ0प्र0 को पत्र प्रेषित करवायें। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि मे0 गणेश एक्सप्लोसिव प्रा0लि0, झाँसी को इकाई स्थापनार्थ 300 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि तहसील गरौठा, टहरौली, मऊरानीपुर तहसील में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। पल्लवी बेकर्स एण्ड फूड एलएलपी, औद्योगिक क्षेत्र, बिजौली, झाँसी के प्रतिनिधि साहिल सेठी तथा मे0 प्रिया मसाला उद्योग, औद्योगिक क्षेत्र, बिजौली, झाँसी के प्रतिनिधि मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि उनकी इकाई में विस्तारीकरण उपरान्त उत्पादन कार्य प्रारम्भ हो गया है। इकाई का किया शिलान्यास बैठक में माहेश्वरी माइनिंग एण्ड एनर्जी, झाँसी सहायक महाप्रबन्धक एस0के0 अस्थाना द्वारा अवगत कराया गया है कि मोंठ, झाँसी में 40 मेगावाॅट क्षमता के सोलर प्लाण्ट की स्थापना हेतु 180 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री हो गई है, अस्थाना द्वारा जिलाधिकारी से इकाई के शिलान्यास किये जाने हेतु अनुरोध किया, जिस पर नवम्बर माह में जिलाधिकारी ने शिलान्यास करने की अनुमति प्रदान की। बैठक के अन्त में सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा उद्योगपतियों को धन्यवाद देते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग अमित द्विवेदी, धीरज खुल्लर मे हैंखुल पैकवेल प्रा0लि0, संजय खन्ना, एस0के0 अस्थाना, अरवन्दि जैन प्रतिनिधि मे0 वैद्यपथ आयुर्वेद, जगदीश गुप्ता, निशाकान्त गुप्ता, साहिल सेठी, विशेष सांवला आदि उद्यमीगण उपस्थित रहे।