जरूरतमंदों को बांटी राशन किट, कोई नहीं रहेगा भूखा- भगवान दास कोरी

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/04/20 23:18 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- सतीश नीखरा झांसी, महानगर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी द्वारा रानीपुर नगर एवं आसपास के ग्रामों में जाकर गरीब एवं असहाय लोगों के लिए राशन की किट का वितरण किया गया, जिसमें आटा दाल चावल सब्जी नमक का पैकेट तेल और जरूरत का सामान वितरित किया गया, भगवानदास कोरी ने कहा कि जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता पूर्ति करना बेहद पुण्य का काम है, काफी दिनों से गरीब एवं असहाय लोगों की मदद का कार्य जारी है, इसी क्रम में ग्राम बमोरी का दौरा किया और वहां घर घर जाकर असहाय लोगों की सहायता की एवं किट वितरित की एवं हालचाल जाना इस अभियान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया, जिसमें राजीव जैन किशोरी लाल ठगेले चक्की लाल रतमेले अमित गुप्ता मीना आर्य कल्लू कुशवाहा दिनेश मऊ टा आदि मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश