झाँसी,आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन प0 दीनदयाल सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी धर्मों के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। भरोसा कायम रहे सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि आम जनता के लिए हमेशा खुले हैं। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सीधे वार्ता करें। आम जनता और पुलिस एवं प्रशासन के मध्य एक दूसरे पर भरोसा कायम रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने दिनों में देख लिया है कि बुंदेलखंड की परंपरा रही है कि यहाँ के लोग अच्छी संस्कृति के हैं और अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से ही प्रस्तुत करने वाले हैं। जिलाधिकारी ने अपने दक्षिण वासी होने पर वहां की संस्कृति और यहाँ की संस्कृति कोई विशेष अंतर न होने के संबंध में उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सब एक ही संस्कृति से जुड़े हुए हैं, हम सबकी एक ही दिशा और मंशा, उद्देश्य है कि सभी मिलकर समाजहित में कार्य करें। कुछ ही लोग होते हैं जो माहौल बिगाड़ने का कार्य करते हैं, ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन हर समय तैयार है। शारीरिक दूरी का पालन करे जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों के संबंध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराने के लिए मूर्ति स्थापना, विसर्जन, आयोजन स्थल, रैली, जुलुस, में शारीरिक दूरी का पालन, सेनेटाइजर उपयोग, आयोजन की अनुमति सहित विभिन्न निर्देशों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हमें बचाव के लिए सभी उपाय करने होंगे जिससे अपने तथा अपने परिवार को संक्रमण से बचाये रखें। इस कार्य में सभी संस्थाओं, मीडिया का धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार मिल जुलकर जनहित में कार्य करने के लिए अपील की। सभी धर्मों के लिये नियम बराबर एसएसपी दिनेश कुमार पी0 ने कहा कि आगामी त्योहारों के आयोजन में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने में पूर्ण सहयोग रहेगा। सभी धर्मों के लिए नियम बराबर रहेगें, नियम विरुद्ध जाने की आवश्यकता नहीं है। आयोजन में किसी प्रकार का रिस्क न लें। असली भक्ति तो दिल में होनी चाहिए। गंभीर बीमारी, अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिला तथा कम उम्र के बच्चे आयोजन में शामिल न हो। कार्यक्रम में कोई नई परंपरा नहीं डाली जायेंगी। मूर्तियों का विसर्जन गड्ढे खोदकर किया जाय। सभी सम्प्रदाय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करने के लिए एसडीएम, सीओ को निर्देश दिए। सभी न रखें अपने विचार एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल ने शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए अनुपालन कराने के संबंध में अपील की। कार्यक्रम में झाँसी शहर तथा सभी तहसीलों से आये गणमान्य व्यक्तियों के सुझाव लिये गये और गाइडलाइन के अनुसार हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन बी0 प्रसाद, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, व्यपार मंडल के संतोष साहू, संजय पटवारी, अतुल क्लिपन, सहित सभी धर्मों के गणमान्य नागरिक, सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल ने तथा सभी आगंतुकों का धन्यवाद सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल ने किया।