झाँसी,जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पूज्यनीय महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। किया शत-शत नमन जिलाधिकारी ने अंहिसा के मार्ग से देश को स्वतन्त्र कराने वाले महात्मा गांधी एवं जय जवान- जय किसान का उद्घोष देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयन्ती पर शत-शत नमन किया और उनके कृत्यो को याद करते हुए कहा कि आज हम इन पुण्य आत्माओं के कारण से ही स्वतंत्र माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने महात्मा गांधी जी के विषय में बताया कि उन्होंने अपनी बात को शांतिपूर्ण ढंग से रखना, अहिंसा पथ को चुनना सिखाया । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादा जीवन उच्च विचार की सोच के बारे में भी बताया। इन्होंने कहा इतने उच्च पद पर पहुंचने के बाद भी आप सरल- सहज रहें। जय जवान जय किसान का नारा दिया और हम सभी को अच्छे विचारों से जीने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर एडीएम श्रीराम अक्षयवर चौहान, बी प्रसाद, एसडीएम गुलाब चंद राम, मंजूर अहमद, वान्या सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे !