चेक बुक देने के नाम पर अपहरण, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे के बाद बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/09/20 03:21 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी। थाना सीपरी बाजार इलाके में हुए अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इस सफल अनावरण पर अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया है। विक्की सिंह परिहार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गजराज सिंह का अपहरण कर लिया गया है, मामला दर्ज कर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और टीम बनाकर अपहृत की बरामदगी के लिए पुलिस एक्टिव हो गई। सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कई जिलों में दबिश दी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रक्सा तिराहा के पास ओवर ब्रिज के नीचे सुनसान जगह पर बने खंडहर में अपराधी रुके हैं और कहीं बाहर भागने की फिराक में है पुलिस ने दबिश दी और मौके से विक्की अहिरवार पुत्र कमलेश निवासी देवीदीन हाता थाना प्रेमनगर, पवन पुत्र मोतीलाल निवासी रक्सा, काजल अहिरवार पत्नी अनिल निवासी सुमेर नगर को गिरफ्तार कर लिया वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग भागने में कामयाब हो गए। अपह्त वृद्ध व्यक्ति जिसके दोनों हाथ से बंधे हुए थे पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद झांसी पुलिस ने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी, पुलिस टीम लगातार पीछा कर रही थी, पीड़ित को चेक बुक के नाम पर बुलाया गया और उसका बाइक से अपहरण कर लिया गया था,



बुंदेलखंड

देश / विदेश