झांसी, मोठ थाना क्षेत्र के भोरा घाट निवासी प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी नीलम के साथ एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया, इसमें बताया गया कि प्रवीण उर्फ दीपू और नीलम ने प्रेम विवाह कर लिया था, जोकि रजिस्टर तरीके से किया गया, दोनों लोग बालिग हैं, शादी इसी साल मार्च माह में संपन्न हुई थी, इसके बाद से दीपू और नीलम का गांव में रहना दूभर हो गया है, दबंग परेशान कर रहे हैं, प्रवीण ने बताया कि उसकी पत्नी अपने मामा के यहां रहती थी जो कि उसका पड़ोस था, वहां नीलम और प्रवीण की मुलाकात हुई और दोनों ने शादी के लिए रजामंद कर ली इस बात से नीलम कि मामा ने उससे बुराई मान ली है, गांव में रहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है, पैसों का लेनदेन मोठ पुलिस ने बताया कि दीपू का रुपयों का लेन देन गांव में था, शादी के दरमियान दीपू अपनी पत्नी के साथ चला कहीं चला गया था, इसके बाद से मैं गांव नहीं लौटा है करीब ₹60000 का लेनदेन बाकी पड़ा हुआ है, पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह से संज्ञान में है, दीपू के आते ही दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी, दीपू और नीलम गांव में पूरी तरह से महफूज है अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,