थाना दिवस में आए फरियादी, जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर और आईजी

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/09/20 03:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लंबे अंतराल के बाद थाना दिवस शुरू हुआ, जिसमें लेखपाल और पुलिस विभाग ने आमजन की समस्याएं सुनी, दोपहर 12:00 बजे तक कोतवाली में सिर्फ एक प्रार्थना पत्र आया था, जबकि जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा और आईजी सुभाष बघेल ने फरियादियों से सीपरी बाजार थाने में सीधी बात की, इस दौरान कमिश्नर सुभाष चंद्र ने बताया कि यह थाना दिवस ऐसा अवसर होता है, जहां पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम एक साथ मौजूद होती है, समस्याओं का निस्तारण जल्दी हो जाता है, यह आयोजन काफी सराहनीय है, इस दौरानआईजी सुभाष बघेल ने और कमिश्नर सुभाष चंद्र ने फरियादियों की समस्या सुनने निस्तारण के निर्देश दिए, दूरी को खत्म करने की पहल वहीं दूसरी तरफ रक्सा क्षेत्र में सीओ सदर हिमांशु गौरव और एसडीएम राजकुमार पहुंचे, यहां पर फरियादियों से सीधी बात की गई, जिसमें जमीन से जुड़े मामले आए हुए थे, इन मामलों के निस्तारण के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया, इसके अलावा आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करने की पहल की गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश