पुत्र के अवैध संबंध के चक्कर में मां की हत्या, पति ने गला दबाकर फंदे पर लटकाया

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/09/20 03:32 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, 8 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकी मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने रहस्य से पर्दा उठा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 31 अगस्त को बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानपुर में एक 45 वर्षीय महिला का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला था। आपसी विवाद बड़ा कारण मृतका की पहचान शरबती पत्नी बृजलाल राजपूत के रूप में हुई। इस मामले में बृजलाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि आपसी विवाद के बाद उसकी पत्नी घर से निकल गई और रामदास राजपूत के खेत में जाकर अपनी पहनी हुई साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शरबती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी कि तभी गांव के चौकीदार जमुना प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी कि शरबती की उसी के पति ने हत्या की है। सूचना पर पुलिस ने छानबीन की तो पूरा मामला उजागर हो गया। एसएसपी ने बताया कि बृजलाल से कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने पुत्र प्रशांत राजपूत के साथ मिलकर पत्नी शरबती की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रात्रि के समय घर से ले जाकर रामदास राजपूत के खेत पर पेड़ में साड़ी बांधकर लटका दिया था। नाजायज ताल्लुक बनी घटना बृजलाल ने पुलिस को जो कहानी बताई, उसके अनुसार मृतका शरबती के चचेरे भाई शिरोमणि की पत्नी पूजा पति से झगड़ा होने के बाद शरबती के घर पर आ गई थी। शिरोमणि अपनी पत्नी को ढूंढते हुए शरबती के घर पर पहुंचा और पूजा के बारे में पूछताछ की तो बृजलाल ने यह कहकर उसे चलता कर दिया कि पूजा यहां नहीं है। इस बात पर शरबती ने आपत्ति जताई तो बृजलाल ने उसके साथ मारपीट की और अपने पुत्र प्रशांत के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। छानबीन के दौरान पता चला कि प्रशांत ने अपने पिता का साथ इसलिए दिया क्योंकि पूजा के उसके घर पर रहते उसके अवैध संबंध हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश