Share via
Whatsapp
मनोरंजन: FAU-G की घोषणा सरकार के PUBG मोबाइल और अन्य चीन से जुड़े 116 मोबाइल एप के पर प्रतिबंध लगाने के कुछ ही दिनों बाद आई है.PUBG का भारतीय विकल्प जल्द देखने को मिल सकता है. यह FAU-G के नाम से मार्केट से लॉन्च किया जाएगा. इसे बेंगलुरु की कंपनी nCore games पब्लिश कर रही है. इंडियन गेम्स इंडस्ट्री के दिग्गज विशाल गोंडल और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इसे ट्विटर पर प्रेमोट कर रहे हैं. भारत में गेमिंग इंडस्ट्री धीरे-धीरे गति पकड़ रही है और पीएम मोदी ने PUBG पर प्रतिबंध से कुछ दिन पहले एक स्वदेशी खेल उद्योग के बारे में बात की थी. पिछले साल अगस्त में भारतीय वायु सेना पर एक कॉम्बेट-बेस्ड मोबाइल गेम ÒIndian Air Force: A Cut AboveÓ भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने रिलीज किया गया था.