रेल्वे रनिंग स्टाप व्यापार मंडल ने भिन्न जगहों पर किया भोजन वितरण

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 03:45 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, लॉक डाउन के दौरान रेलवे के टिकट, चेकिंग, ड्राइवर, गार्ड स्टाफ तथा सीपरी बाजार व्यापार मंडल के संयुक्त समन्वय से हर-हर महादेव मंडल द्वारा व्यापक स्तर पर भोजन का वितरण कराया जा रहा है। प्रतिदिन गरीबों तथा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर हर महादेव मंडल में सतपाल महाराज द्वारा भोजन का निर्माण किया जा रहा है। मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न बस्तियों, झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों, जरूरतमंदों के परिवारों सहित राजेंद्र नगर निवासी दृष्टिहीन परिवारों तथा कंट्रोल रूम से आने वाली सूचनाओं पर बताए जा रहे स्थानों पर जाकर भोजन का वितरण किया जा रहा है इस कार्य में उनके और सतपाल महाराज के अलावा चौधरी तरवेज, महेश यादव, विपिन यादव, विक्की, ओम प्रकाश, राम अवतार, विजय सिंह यादव, नीरज त्रिपाठी, आलोक अग्निहोत्री, शीशराम मीणा, पहलवान सिंह मीणा, ललित मोहन श्रीवास्तव, विवेक पटेरिया, प्रताप सिंह, मोहम्मद इमरान खान, जितेंद्र सिंह, सीएम राय, अनिरुद्ध यादव, मंगल सिंह परिहार, अमन, गोलू, यश यादव, अनुज अहिरवार, सुमित ठाकुर, वीरेंद्र कुमार तथा महिला मंडल में श्रीमती सुनंदा, कविता, फूलवती, पुष्पा, रूबी, कुमारी सीमा, कुमारी रीमा, बेगम सायरा बानो, कुमारी रूपाली आदि खाना बनाने तथा वितरण में सहयोग कर रही हैं।



बुंदेलखंड

देश / विदेश