सहारा इंडिया ग्रुप ने जमा कर्ताओं व कार्यकर्ताओं को किया बेसहारा

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/08/20 09:06 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सहारा इंडिया ग्रुप के अंतर्गत संचालित सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड सहारिया यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड के झांसी महानगर में लाखों जमा करता एवं कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से झांसी महानगर के लाखों जमा कर्ताओं ने कंपनी में किसी न किसी रूप में अपना मेहनत से कमाया हुआ धन जमा किया था ताकि उनका व उनके परिवार का भविष्य उज्जवल हो सके और समय पर कंपनी के द्वारा जमा कर्ताओं का भुगतान किया जाए जिससे उस पैसे का अपनी आवश्यकताओं में उपयोग किया जा सके परंतु इसके विपरीत जमाकर्ताओ के पैसे का भुगतान तिथि से लगभग 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक कंपनी ने जमा कर्ताओं का भुगतान नहीं किया बराबर पिछले 2 वर्ष से कंपनी के ऊपरी नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व से केवल आश्वासन दिया गया है पैसा आज तक नहीं दिया गया हम समस्त सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं जमा कर्ताओं एवं फ्रेंच आईडी होल्डर ने सेक्टर मैनेजर झांसी से लेकर टेरिटरी लखनऊ तक कई बार आग्रह किया गुरुवार को सैकड़ों जमा कर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी समस्या का प्रार्थना पत्र दिया एवं आग्रह किया हमारा पैसा दिलाने की कृपा करें इस मौके पर व्यापारी नेता संजय पटवारी वीरेंद्र सिंह यादव बी डी मिश्रा पदमेश मिश्रा बी के वर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश