झांसी, चित्रा चौराहा स्थित व्यापारी शशिकांत कारलेकर के स्टेट बैंक के खाता से बिटिया की नौकरी का फार्म भरवाने के नाम पर 30/07/ 20 को ऑनलाइन ठगी कर 9594 रुपए निकाल लिए थे जिसकी समय रहते व्यापार मंडल ने विभाग को सूचना दी थी साइबर सेल के प्रभारी एवं एस.पी. ग्रामीण राहुल मिठास जी के निर्देशन में संचालित साइबर सेल ने बड़ी तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए व्यापारी का पूरा रुपया खाते में वापस करा दिया है इस संदर्भ में आज एस.पी. ग्रामीण एवं साइबर सेल प्रभारी राहुल मिठास जी का व्यापारियों ने झाँसी व्यापार मंडल उ. प्र. के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में धन्यवाद पत्र एवं पुष्प भेंट कर साधुवाद दिया प्रतिनिधिमंडल में झाँसी व्यापार मंडल उ. प्र. के संरक्षक प्रकाश गुप्ता नेताजी, प्रभारी राजू बुक सेलर, चेयरमैन संजय अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, शशिकांत कारलेकर, अविनाश माते आदि उपस्थित रहे