झांसी, कोविड-19 को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार गाइडलाइन जारी कर रही है, इसी क्रम में हाल ही में आगामी त्योहारों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें सामूहिक जुलूस, ताजिया पर अंकुश लगाया गया है, गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह-जगह लगने वाली मूर्तियों को रोका गया है, सामूहिक ताजिया रखने पर रोक लगाई गई है, इसके अलावा भीड़ एकत्र करने पर भी मनाही की गई है, इन सारी बातों को लेकर झांसी कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट सलिल कुमार पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, कोतवाल सुनील कुमार तिवारी समेत सभी लोगों ने सहमति जाहिर की, मुख्य रूप से धर्मगुरुओं ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की नियत से जारी गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया, घर में ही रह कर करें साधना कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस बेहद जरूरी हो गया है भीड़ वाले इलाकों से बचना बहुत आवश्यक है इन सारी बातों का पालन तभी हो सकता है जब बड़े आयोजनों पर रोक लगाई जाए इन सारी बातों पर सहमति बन चुकी है सभी लोग अपने अपने धर्म के हिसाब से घरों में रहकर पूजा करेंगे अपने आराध्य को याद करेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे,