कोरोना वायरस रोकथाम पर बुंदेलखंड को सौगात, महज 180 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/04/20 10:43 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - आकाश राठौर झांसी, मेडिकल कॉलेज झाँसी के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी में झांसी में कोविड-19 टेस्टिंग लैब का शुभारंभ मंगलवार की शाम किया गया, झांसी डीएम आंद्रा वामसी ने प्रयोगशाला का मुआयना किया, डीएम ने बताया कि 1 दिन में 50 सैंपल की जांच यहां की जा सकती है और उसका की रिपोर्ट 3 घंटे के भीतर मिल जाएगी, गौरतलब है कि अभी तक झांसी मेडिकल कॉलेज के सैंपल लखनऊ और सैफई भेजे जाते थे , जिसकी रिपोर्ट आने में 1 दिन से ज्यादा का वक्त लग जाता था, झांसी के मेडिकल कॉलेज में लैब शुरू हो जाने से यहां के लोगों को काफी राहत है, जिसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर जैसे जिलों के मरीजों को सीधी राहत मिल पाएगी, इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ साधना कौशिक, डॉ एन एस सेंगर, सीएमएस डॉ हरीश चंद्र समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश