पत्नी के साथ नाजायज संबंध, सख्त धाराओं में रेलवे कर्मी के खिलाफ मुकदमा

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/08/20 05:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया है, विवाहिता के आरोप इतने संगीन है कि सुन के किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए, उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, गाली गलौज करता था, दहेज में ₹10 लाख की मांग करता था, चार पहिया गाड़ी उसके पति को चाहिए थी, ना देने पर जान से मारने की धमकी देता था और हद तो तब हो गई जब उसके साथ में अप्रकृतिक रिश्ता बनाने की कोशिश की गई, विरोध करने पर उसके बच्चे का गर्भपात करा दिया गया, 28 फरवरी की शादी मास्टर कॉलोनी शहर में रहने वाले सोनी परिवार ने अपनी बेटी राधिका( काल्पनिक नाम) की शादी संगम विहार में रहने वाले कृष्णकांत के साथ की थी, जो कि रेलवे में कार्यरत थे, शादी में दान दहेज मिलने के बाद भी कृष्णकांत की पैसे की भूख नहीं मिटी, शादी के 3 दिन बाद ही और पैसे की मांग करने लगा, राधिका ने रिश्ते को बचाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन कृष्णकांत और उसके परिजन आए दिन मारपीट गाली-गलौज दहेज का माहौल घर में बनाए रहते थे, दहशत के माहौल में 3 महीने तक राधिका लगातार शांति खोजती रही, गर्भपात का दबाव राधिका मारपीट गाली-गलौज का दुख झेलती रही, इस बीच उसके पैर भारी हो गए, उसे उम्मीद थी इस दर्दनाक माहौल से उसका आने वाला बच्चा गम बांट लेगा, बच्चे के जन्म के बाद उसकी नई दुनिया बस जाएगी, लेकिन ससुराल वालों ने जब वह डेढ़ माह की गर्भवती थी तभी उसे दबाव बनाकर गर्भपात की कोशिश की जबरन गोलियां खिलाई गई इसके बाद राधिका का गर्भपात हो गया, Section-9 का मुकदमा राधिका को कुछ दिनों पहले जबरन उसके मायके छोड़ दिया गया मायके में कुछ दिन रुक कर उसने लगातार फोन करके अपने पति कृष्णकांत को घर ले जाने के लिए कहा, पति और उसके परिजन लगातार राधिका को गुमराह करते रहे जून और जुलाई माह में राधिका ससुराल पहुंची, लेकिन उसे घर में आने नहीं दिया गया बाद में जानकारी मिली कि सेक्शन -9 के तहत ससुराल वाले पहले ही कार्यवाही कर चुके हैं, मुझे न्याय चाहिए राधिका ने पुलिस को बताया कि उसके साथ लंबे वक्त से दुश्वारियां सामने आ रही थी, प्रयास किया कि रिश्ता बच जाए लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया और जब मुझे लगा कि मेरी हत्या हो सकती है तब जाकर मैंने यह कदम उठाया है, जिसके बाद पुलिस ने धारा 498a, 323, 504, 506, 313, 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश