झांसी, लॉक डाउन में गरीबों तथा जरूरतमंदों को भोजन आदि के वितरण के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस विभाग भी लगातार सक्रिय है इसी क्रम में राजकीय रेलवे पुलिस ने भी आश्रय गृह में जाकर वहां रह रहे लोगों के साथ-साथ अन्य गरीबों तथा जरूरतमंदों को खाना वितरित किया। क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी ने बताया कि यह अभियान राजकीय रेलवे पुलिस, पुलिस अधीक्षक रेलवे के समस्त स्टाफ, पुलिस लाइन रेलवे के समस्त स्टाफ के सहयोग से चलाया जा रहा है कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन के दौरान गरीबों असहाय एवं रोज कमाने खाने वाले लोगों को खाने पीने का सामान भोजन की व्यवस्था करते हुए थाना जीआरपी झांसी की प्रभारी निरीक्षक अंजना वर्मा समस्त थाना जीआरपी पुलिस स्टाफ व प्रभारी आंकिक दिनेश मिश्रा द्वारा लगभग 500 निर्धन परिवार जनों के लिए भोजन तैयार करा कर यह विज्ञप्ति के आश्रय गृह व आईटीआई के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को खाना वितरित किया गया भोजन व्यवस्था में सभी पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से खाना तैयार कराया गया