प्रदेश के नौजवानो की स्वावलम्बी स्कीम फाइनल, ऊर्जा का सही इस्तेमाल जल्द

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/08/20 06:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

लखनऊ /झांसी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ सभी सम्भावनाओं को गति देने का प्रयास कर रही है। लोगों को रोजगार देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर नई एम0एस0एम0ई0 इकाइयों के लिए आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जिसमें 98,743 नवीन इकाइयों को 2,447 करोड़ रुपये के ऋण ऑनलाइन वितरित किया गया, हस्तशिल्पयों का कौशल मुख्यमंत्री योगी ने एम0एस0एम0ई0 विभाग द्वारा संचालित हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना,अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0-विपणन प्रोत्साहन योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में नॉलेज और टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान के उद्देश्य से एम0एस0एम0ई0 विभाग तथा ए0के0टी0यू0 के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को अधिक से अधिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के उद्देश्य से म.इंल के साथ भी एम0ओ0यू0 अभिलेखों का आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत 13 कॉमन फैसिलिटी सेण्टर का शिलान्यास तथा प्रदेश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एसाइड/निर्यात अवस्थापना योजना के अन्तर्गत 06 सामान्य सुविधा केन्द्रों (सी0एफ0सी0) का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार कार्यक्रमों-प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, ‘एक जनपद, एक उत्पाद’, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को चेक भेंट किया। आर्थिक गतिविधि प्रभावित मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जब आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित तब इन परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के अलग-अलग तबके के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने आर्थिक पैकेज का बेहतर उपयोग किया है। इसके माध्यम से उद्यमियों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के स्थानीय पारम्परिक उद्योगों को आगे बढ़ाने तथा छोटे उद्योगों को एक क्लस्टर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत क्लस्टर में पारम्परिक उद्योगों को कॉमन फैसिलिटी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। इस उद्देश्य से कॉमन फैसिलिटी सेण्टर का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने सामान्य सुविधा केन्द्रों से सम्बन्धित प्रवर्तक तथा सुविधा केन्द्रों का संचालन करने वाली संस्थाओं से संवाद किया। संभावनाओं का प्रदेश उत्तर प्रदेश सम्भावनाओं वाला प्रदेश है। प्रदेश के नौजवानों को स्वावलम्बी बनाकर उनकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे प्रदेश का नवनिर्माण होगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 में भी सम्भावनाओं को तलाश रही है। इसके दृष्टिगत एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के उद्यमियों को ऋण वितरित किया जा रहा है, प्रदेश में अब तक 02 लाख 71 हजार 743 नई इकाइयों को लगभग 8,949 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये गये हैं। ऑनलाइन रोजगार संगम में इस मौके पर एनआईसी झांसी में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि ऑनलाइन रोजगार संगम में स्वीकृत वितरण पत्र का वितरण कार्यक्रम में शासन के निर्देश निर्देशानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वराज योजना, स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्तीय सहायता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केलाभार्थी तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के अंतर्गत लाभार्थियों को ऑनलाइन रोजगार संगम में ऋण स्वीकृति/ वितरण पत्र का वितरण किया। राजीव कुमार तिवारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट रिपेयरिंग, पवन साहू मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना वीडियोग्राफी फोटोग्राफी तथा प्रतीक झा आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज अंतर्गत ई सी जी एल एस ऋण योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण ऋण स्वीकृत/ धनराशि वितरण प्रमाण पत्र दिए। इसके साथ ही कुल 6 लाभार्थियों को4 करोड़ 21 लाख रुपए का ऋण वितरण विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, एलडीएम पवन कुमार, अमित द्विवेदी, डीआईओ आसिफ खान सहित विभिन्न लाभार्थी भी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश