झांसी, झांसी जिले में कोरोना संक्रमण के हालात लगातार सुधार रहे हैं, झांसी प्रशासन की तरफ से जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखना शुरू हो गए हैं, positive मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और ठीक हो कर घर जाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, शनिवार को झांसी में नए 45 कोरोना positive मिले, अब तक 67 मरीजों की मौत हुई है, अब तक मिल चुके हैं कुल 2264 मरीज, स्वस्थ होकर 1391 लोग घर जा चुके हैं, झांसी में कुल 806 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, ऐसे में झांसी प्रशासन के द्वारा कुछ नए निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसमें बताया गया है कि सर्विलांस टीम द्वारा चिन्हित पेशेंट टेस्टिंग हेतु नहीं आ रहे हैं तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्र में जल्द ही एंटीजन टेस्टिंग में तेजी लाते हुये डाटा फिडिंग सुनिश्चित किया जा रहा हैं, कन्टेनमेंट जोन में और अधिक ऐन्टीजन टेस्टिंग घर घर जाकर कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। शनिवार की शाम जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक ली, उन्होंने कहा कि ऐसे लैब टेक्नीशियन जो अभी तक अपनी तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोविड-19 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने एल-1 हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए बरुआसागर, बड़ागांव, महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं पैरामेडिकल में भी उन्होंने जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के निर्देश दिए। कार्य की समीक्षा जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सर्विलेंस कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्विलांस के कार्य में अधिक से अधिक टीमें लगाई जाए ताकि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत लोगों का सर्वे करते हुए उनकी टेस्टिंग की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सर्विलांस टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे में जो संदिग्ध कोविड पेशेंट चिन्हित हुए हैं और यदि वह टेस्टिंग हेतु नहीं आ रहे हैं तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए। अब तक कितने मरीज अब तक एल-1 हॉस्पिटल सहित मेडिकल कॉलेज, मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पैरामेडिकल, निर्मल हॉस्पिटल में कितने पेशेंट्स अभी तक भर्ती हुए हैं कितनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, इसकी भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में होम क्वॉरेंटाइन वाले घर पर ही रहे, बाहर ना निकले ना लोगों से मिले। उन्होंने कहां की लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व भीड़ से बचने की भी जानकारी दें, उन्हें जागरूक करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश राय, डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, वाइस प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ एस.एन सेंगर, डॉ अंशुल जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।