झांसी के नामचीन होटल से दिनदहाड़े लाखों रुपए चोरी, CCTV से ऐसे मिला सुराग

samwadbundelkhand.com | Updated : 24/07/20 03:24 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- आकाश राठौर, दीपक महाजन झांसी, नवाबाद थाना क्षेत्र के एक होटल में अमानत में खयानत का मामला सामने आया है, भरोसे के साथ होटल में रुके एक यात्री के लाखों रुपए चोरी हो गए, वारदात का आरोप होटल स्टाफ पर है, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अब तक चोर पकड़ में नहीं आ सका है, पीड़ित अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि वह कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से झांसी आया हुआ था, सोमवार को उसने इलाइट चौराहे के पास एक होटल में कमरा बुक किया, दो दिन रुकने के बाद बुधवार की दोपहर कि सुबह 11:00 बजे मैं होटल से अपने काम के लिए बाहर निकल गया दोपहर 1:30 बजे जब अखिलेश अपने कमरे में लौट के आया तो उसके कमरे के अंदर बैग से लाखों रुपए गायब हो चुके थे, इस बात की जानकारी अखिलेश ने होटल स्टाफ को दी, जिसकी अनसुनी कर दी गई, सीसीटीवी कैमरा बंद होटल स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरा दिखाया, लेकिन जिस जगह पर अखिलेश ने अपना कमरा लिया था वहां का कैमरा बंद पड़ा हुआ था इसकी वजह से घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई है हालांकि घटना अंजाम देने का रूप होटल के एक सफाई कर्मचारी पर है जो कि घटना के बाद से गायब है मेन गेट पर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है गायब नौकर की जेब कुछ भरी हुई लग रही है आरोपी नंदू बंगाल का रहने वाला है जांच हुई शुरू नगर निगम के सामने बने होटल से ₹500000 का गायब हो जाना वाकई चिंता का विषय है यात्री भरोसे के साथ होटल में कमरा लेते हैं पूरा किराया देते हैं और उनके साथ पैसों की इस तरह की गड़बड़ी वाकई परेशान करने वाली है जानकारी मिलने पर नाबावाद पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके बाद अखिलेश कुमार सिंह से तहरीर लेकर मामला जल्दी दर्ज कर लिया जाएगा



बुंदेलखंड

देश / विदेश