अगर इन बातों का पालन नहीं किया गया तो कोरोना वायरस से बचना मुश्किल - आंद्रा

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/04/20 09:09 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय है, लेकिन खुशी की बात की है कि झांसी में अब तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं है और इसके लिए झांसी की जनता सम्मान की पात्र है, डीएम झांसी ने एक तरफ जहां झांसी की जनता को सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर बधाई दी तो दूसरी तरफ कहा कि यदि सोशल डिसटेंसी का पालन नहीं किया जाता है तो कोरोना वायरस (कोवेट- 19) महामारी से लड़ना मुश्किल होगा, सभी दुकानदार अपने ग्राहकों को लाइन लगाकर खाद्यान्न आदि का विक्रय करें। बाजार में अनावश्यक भीड़ ना लगाएं और ना ही चहल कदमी करें।
सुभाष गंज का निरीक्षण
जिलाधिकारीआंद्रा वामसी ने सोमवार को औचक सुभाष गंज बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में दुकानों पर भीड़ को देख नाराजगी व्यक्त की और भीड़ हटाए जाने के निर्देश दिए। बाजार में नगर मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी द्वारा पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया तथा उन्होंने ऐसे दुकानदारों को जहां ज्यादा भीड़ लगी हुई थी उनको तत्काल भीड़ हटाए जाने और सोशल स्टडी का पालन करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मौके पर सुभाष गंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही जनपद के लोगों को भारी पड़ सकती है, पूर्व में आकर स्वयं सोशल डिस्टेन्सी बनाए रखने की बात कही थी परंतु आप लोगों ने उस बात को माना ही नहीं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 एक महामारी है, और यह एक दूसरे के छूने से फैलती है। उन्होंने कहा कि आप सभी सोशल डिस्टेन्सी का पालन करते हुए ही अपना सामान बेचे।
नहीं बिकेगा सामान
व्यापार मंडल के सदस्यों से कहा गया कि आप स्वयं सुनिश्चित करें कि प्रॉपर सोशल् डिसटेन्सी का पालन करते हुए अपना सामान बेचेगें तो उचित होगा। अन्यथा सोशल डिसटेंसी का पालन किए बगैर आपको सामान नहीं बेचने दिया जाएगा । इस मौके पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, गुलाबचंद राम सहित भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित रहा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश