झांसी में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, positive मरीजों की संख्या 990 के पार, अनसुनी पर संपत्ति जब्त

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/07/20 08:28 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी में social distance का पालन नहीं किया जा रहा है, बगैर मास्क लगाए ही आमजन घर से बाहर निकल रहे हैं, झांसी अब खतरनाक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है, जहां से 1000 पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 कदम ही दूर रह गया है, काफी प्रयास के बाद भी आम जनता जागरूक नहीं हो पाई, वो झांसी जहां पर पहले और दूसरे लॉकडाउन में एक भी मरीज नहीं था, आज उस झांसी में 992 मरीज चिन्हित हो चुके हैं, शुक्रवार को झांसी की लैब में 654 संदिग्ध मरीजों के सैंपल चेक किए गए, जिसमें नए 56 मरीज मिले हैं, शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत हो गई और कोरोना संक्रमित मौतों का आंकड़ा 44 हो गया, पूरी तरह स्वस्थ होकर शुक्रवार को 39 मरीज घर चले गए अब तक कुल 311 लोग डिस्चार्ज हो चुके है, वर्तमान में 631 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज झांसी के अस्पतालों में किया जा रहा है, सड़कों पर उतरा प्रशासनिक अमला झाँसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने झांसी शहर के बफरजोन में आने वाले कंटेनमेंट जोन/ हॉटस्पॉट का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया तथा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया। उन्होंने दल बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए कंटेनमेंट जोन में अनावश्यक/ बेमतलब गाड़ियों से घूमने वालों को रोक उनकी गाड़ी की चाबी जमा करते हुए वाहनों को सीज़ करने की कार्यवाही व चालान काटे जाने के निर्देश दिए। कोई नहीं है बाहुबली जिस तरह से बाहुबली फर्स्ट पार्ट में एक बड़ा सवाल बना रहा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, कुछ उसी तर्ज पर आम जनता बेमतलब घर से बाहर निकल रही है, जनता शायद यह भूल चुकी है कि बाहुबली के सेकंड पार्ट में कटप्पा का जवाब मिल गया था लेकिन रियल लाइफ में जिंदगी दोबारा नहीं मिल पाएगी, कोरोना से बचने का एक ही उपाय है, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाए और कोरोना वायरस से बचने के प्रयास में कोई कमी ना की जाए, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत जरूरी है, संपत्ति जब्त हो सकती है शुक्रवार को डीएम ने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी यदि लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता है तो संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। पैदल चलते हुए जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि घर में रहें स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। यह इलाके रडार पर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दल बल के साथ पंचकुइयां चौराहा, सराफा बाजार, गांधीगर टपरा, बड़ा बाजार, सुभाष गंज,तालपुरा,ओरछा गेट, छनियापुरा, कसाई मंडी क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया तथा लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरकजी मस्जिद, इलाइट चौराहा व स्टेशन रोड पर भी पैदल भ्रमण किया तथा दुकानदारों को मास्क लगाकर पैकेजिंग कर सामान बेचे जाने के निर्देश दिए। पैदल भ्रमण में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित क्षेत्र के थानाध्यक्ष व पुलिस बल उपस्थित रहा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश