रिपोर्ट - आकाश राठौर झाँसी, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और ड्राईवर क्लीनर दोनों ट्रक के अन्दर फंस गए, घटनाअंतरराज्जीय बार्डर उनाव बालाजी के पास गुरुवार तड़के सुबह की है, लोहे के पाईपो से भरा ट्रक पलट गया,जिसमें ड्राईवर समेत क्लीनर उसी ट्रक में फंस गए, जानकारी मिलने पर थाना सीपरी बाज़ार अंतर्गत आने वाली भोजला मण्डी चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा मौके पर पहुचे, जहाँ पर ट्रक में दोनों लोग दर्द से कराह रहे थे, चौकी प्रभारी ने देर ना करते हुए एक JCB मशीन की सहायता से फ़से हुए दोनो लोगो को बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाया वो दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिनको उपचार हेतू झाँसी मेडिकल भेजा गया, जानकारी के अनुसार ट्रक ललितपुर से रायपुर जा रहा था लोगों की माने तो ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण अनियंत्रित होकर वह पलट गया ।