जनपद के 15 हाई एलर्ट एरिया में स्थापित की जाएंगी मेडिकल मोबाइल यूनिट

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/07/20 08:35 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी जिले में बढ़ रहे लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज चिंता का विषय बन चुके हैं, जिसके बाद झांसी जिला अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और होटल संचालकों की एक आवश्यक मीटिंग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में बुलाई, इस मीटिंग में डीएम ने कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से साझा किया, जिलाधिकारी ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में 1 दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना संदिग्ध सैंपल चेक किए जा रहे हैं,, जिसमें झांसी ललितपुर जालौन समेत अन्य जिलों के सैंपल भी टेस्ट किए जाते हैं, उन्होंने बताया कि सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने में 4 दिन का वक्त लगता है,  यह इलाके चिंताडाटा फीडिंग तत्काल डीएम ने कहा की डाटा फीडिंग मैं कुछ लापरवाही देखने को मिल रही है शो बेड का एल्बम बड़ा गांव में है बरुआसागर में है रेलवे अस्पताल में है मऊरानीपुर में है गरौठा में है इसके अलावा झांसी मेडिकल कॉलेज में भी बेड की व्यवस्था है इन दिनों हेल्पडेस्क के माध्यम से सैंपल लिए जा रहे हैं जिसमें बगैर आधार कार्ड के कोई टेस्टिंग नहीं हो रही है जिन मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं उन्हें 10 दिन बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है नताशा और विजय श्री डाटा का पूरी डाटा कलेक्शन कर रही है नोडल अधिकारी डॉ कुलश्रेष्ठ पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं,  होटल संचालक तैयार इस बैठक में आज होटल अंब्रोसिया होटल सम्राट होटल यात्रिक होटल सनराइज होटल श्रीनाथ समेत कई होटल संचालकों ने सहमति दी है जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में सभी होटल पर डॉक्टर और नर्स स्टाफ रुकेगा यहां पर उनके शो को रखने की अनुमति होगी जो संदिग्ध है लेकिन उनकी हालत गंभीर नहीं है गंभीर हालत वाले मरीज हर हाल में मेडिकल कॉलेज ही जाएंगे



बुंदेलखंड

देश / विदेश