रिपोर्ट - आकाश राठौर झांसी, थाना बड़ागांव इलाके में पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉक डाउन है, झाँसी जिला प्रशासन भी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, सरकारी तौर पर हर जगह धारा 144 लागू है, लेकिन लोग बेवजह घरों से निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, रविवार को पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में बृजभान,गब्बू (पुष्पेंद्र),राजेश, मातादीन, प्रदीप और मनोहर के खिलाफ 188 ipc धारा के तहत बड़ागांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार से व्यवस्था और कड़ी की जा रही है, मेडिकल, खाद्य पदार्थ और आपात सेवाओं के अलावा कोई भी व्यक्ति सड़क पर ना निकले, अन्यथा इससे भी ज्यादा गंभीर कार्यवाही की जाएगी,