झांसी को मिली कोराना से राहत, आमजन से ऐसे ही सहयोग की उम्मीद

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/06/20 17:19 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी,झांसी मेडिकल कॉलेज में लगातार कोरोना संदिग्ध का टेस्ट किया जा रहा है, मंगलवार को कुल 112 टेस्ट किए गए, जिसमे 8 Corona positive मरीज सामने आए, इसमें बड़ा बाजार , पन्ना लाल, कोतवाली, पुलिस लाइन-हसारी, नवाबाद, साई विहार, बैदराज मोहल्ला, कपूर टेकरी जैसे क्षेत्र शामिल है, अब तक कुल 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, अब तक कुल 193 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, गनीमत है कि 76 मरीज ऐसे हैं जो पहले पॉजिटिवआये थे पर अब नेगेटिव आ रहे हैं, अब तक कुल 71 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर भेज दिए गए हैं, झांसी में कुल 99 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जनता का सहयोग झांसी में बीते चार-पांच दिनों में हर दिन 14 सोलह 21 संख्या में मरीज मिल रहे थे, ऐसे में 8 मरीजों का मिलना वाकई राहत की बात है, ऐसा लग रहा है कि आम जनता अपनी कार्यशैली में बदलाव ला रही है, जिससे पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या कम हुई है, झांसी वासी इसी संजीदगी से सोशल डिस्टेंस और अन्य सरकारी गाइडलाइन का ध्यान रखते रहे तो जल्द ही पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होंगे और नए मरीजों से मिलने की संख्या में काफी कमी आ सकती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश