महापौर नगर आयुक्त ने किया, कैमिकल का छिड़काव

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/04/20 00:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा 60 वार्डों में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है झांसी के मेयर रामतीर्थ सिंघल ने बताया की वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस के अगेंस काम करने वाले जिस कैमिकल का अप्रूवल किया है जो मानव के स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है और उससे हमारी सुरक्षा करता है 
गली कूचे में सैनिटाइज
कोरोना वायरस से  ऐसे कैमिकल द्वारा झांसी के सारे वार्डों को गली कूचे को हर घर को सैनिटाइज करने की योजना नगर निगम ने बनाई है और नगर निगम के अधिकारी लगातार इसके प्रयास रथ हैं शहर हमेशा की तरह अब कुछ ज्यादा स्वच्छ एवं सुंदर दिखाई दे रहा है हर दिन दोपहर में सैनिटाइज  करने का काम शाम के समय फागिंग का काम लगातार नगर निगम कर रहा है नगर आयुक्त खुद फील्ड में होकर के इस योजना को अमल करा रहे हैं
60 मशीनें कर रही काम
नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सात बड़ी मशीनें फागिंग के लिए इसके अलावा जो कोरोना वायरस के हिसाब से सैनिटाइज करते हैं वह मशीनें सुबह निकलती हैं नगर आयुक्त ने सभी नगर वासियों से अपील है कि घर के अंदर छिड़काव ना कराएं अंदर कराने के लिए कोई ऐसी बीमारी है वह हमको बताएं उसको नगर निगम द्वारा प्रपोसन लेने के बाद छिड़काव करवाएंगे घर के दरवाजे खिड़की वह दीवार जिनको हाथों से अधिक छुआ जाता है उनको सैनिटाइज कराएंगे नगर निगम द्वारा हाई क्लोराइड का प्रयोग कर रहे हैं पूरे शहर क्षेत्र में 60 मशीनें काम कर रही हैं जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से काम कर रही हैं यह मशीनें तभी तक काम करेंगी तब तक इस समस्या से निदान नहीं पाते हैं



बुंदेलखंड

देश / विदेश