झांसी , समाजसेवी विश्व प्रताप सिंह यादव ने शुक्रवार को जरूरतमंदों को खाना खिलाया, विश्व प्रताप ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लोग कहीं-कहीं आज भी फंसे हुए हैं, सरकार द्वारा साधन उपलब्ध करा दिए जा रहे हैं, जिससे मजदूर अपने गंतव्य स्थान पर निकल रहे हैं कई लोग पैदल भी निकल रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन की स्थिति में कहीं भी खानपान की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, सामाजिक संगठन, उत्तर प्रदेश की सरकार हर तरीके से असहाय मजदूर लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है, इसी क्रम में झांसी की मौठ के ग्राम बमरौली में लगातार पांचवें दिन राहगीरों को भोजन कराया गया एवं ट्रकों से जा रहे मजदूरों को रोककर उन्हें खाने के पैकेट दिए इन्होंने किया सहयोग मजदूरों को खाना दिया जा रहा है, जिससे लोगों ने अपनी भूख मिटाई और पैकेट दे रहे लोगों को धन्यवाद दिया, इस दौरान ग्राम बमरौली के श्री श्री 108 मधुबन दास त्यागी जी महाराज, सिया शरद गुप्ता, लोक चंद अहिरवार, सतीश झा, मंगली कुशवाहा, रमेश वर्मा ,पाल साहब ,मोनी महाराज ,अनुराग गुप्ता, धन सिंह कुशवाहा, सौरव, बिट्टू व विश्व प्रताप सिंह बमरौली आदि का सहयोग रहा ग्रामवासी बमरौली ने संकल्प लिया है कि इस दुख की घड़ी में कोई भी भूखा नहीं सोएगा हर संभव मदद की जाएगी,