झांसी, युवा शक्ति संगठन क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में हजरयाना राय भवन पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की 162 भी पुण्य तिथि बनाई सर्व प्रथम अजीत राय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया झांसी की रानी के चित्र पर फूलमाला पहनाकर एवं दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं महिलाओं को मास्क सैनिटाइजर वितरण किया सभी से निवेदन किया कोरोनावायरस महामारी मैं घर से बाहर निकलते समय एवं आते समय मास्क लगाएं एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें भीड़-भाड़ इलाके में ना जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सभी महिलाओं ने झांसी की रानी का गीत गाया खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी श्रद्धांजलि सभा में शिवकुमारी राय लक्ष्मी राय तानिया राय अंकित राय प्राची राय अनीता चौरसिया मुस्कान रामकुमारी कमलेश सोनम किरण कुंती लक्ष्मी मालती गुड्डी निशा पूनम पूजा रामकुमार शिवहरे आनंद राय संजीव शर्मा कल्लू पुरी आदि ने दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की