उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने वीर सपूतों को किया याद दी श्रद्धांजलि

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/06/20 03:21 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए भारत चीन की सीमा पर भारतीय जवानों की शहादत में एक शोक सभा माध्यमिक शिक्षक संघ की संपन्न हुई जिसमें वीर जवानों के शहीद पर गहरा दुख व्यक्त किया गया चीन द्वारा इस नापाक कोशिश का वीरता पूर्वक प्रति उत्तर पर भारतीय सेना पर गर्व किया समस्त सदस्यों ने चीनी सामान का बहिष्कार किए जाने की अपील की माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं शहीदों के परिवार को धैर्य पूर्वक सांत्वना दी इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष नरेंद्र पस्तोर मंडलीय मंत्री मिलन गुप्ता पूर्व जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद केके बाजपेई शिशुपाल सिंह राजीव श्रीवास्तव अरविंद तिवारी राजेंद्र सेंगर विजय कांत अवस्थी अनिरुद्ध किलेदार प्रभात गुप्ता आदि कई लोग मौजूद रहे.



बुंदेलखंड

देश / विदेश