कोरोना सावधान, विश्वविद्यालय कैंपस में मिले 3 नए मरीज,

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/06/20 17:01 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस झांसी में लगातार अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है, बुधवार को झांसी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में 207 संदिग्ध मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें 4 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसमें एक मरीज कोतवाली इलाके से और 3 मरीज विश्वविद्यालय कैंपस से मिले हैं, झांसी जिले में अब तक कुल 83 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बेहतर इलाज मिलने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होकर 40 मरीज अपने घर जा चुके हैं, मेडिकल कॉलेज में कुल 28 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है! बिना कारण घर से बाहर नहीं आम जन जीवन सामान्य से लग रहा है, लेकिन हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है, घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करें, घर में जो बुजुर्ग जन है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की देखरेख बेहद जरूरी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार झांसी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, विश्व विद्यालय कैंपस से 3 मरीजों का मिलना चिंता का विषय है, प्रशासनिक स्तर पर जिन स्थानों से मरीज मिले हैं उनकी स्क्रीनिंग कराई जा रही है संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं ऐसे में आम जनता को मुनासिब है कि वह सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें बेवजह घर से बाहर ना निकले,



बुंदेलखंड

देश / विदेश