रिपोर्ट - आकाश राठौर, दीपक महाजन झाँसी। टोल प्लाजा पर फास्ट टैग व्यवस्था वक्त बचाने के लिए की गई है, लेकिन झांसी जिले के सेमरी टोल पर जो हो रहा है वह परेशान करने वाला है, फास्ट टैग के सेंसर सही तरीके से काम नहीं कर रहे, जिसकी वजह से गाड़ियों को दोगुने वक्त तक खड़ा किया जा रहा है, परिवहन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजाओं पर फास्टैग की सुविधा दी है, ताकि वाहन चालकों को कम से कम समय के लिए इन बूथ पर रुकना पड़े। ऐसे में बीमार हो चुकी फास्टैग व्यवस्था परेशान करने वाली है नहीं मिल पा रहा लाभ जनपद झांसी के सेमरी टोल पर निकलने वाले वाहनों को पूरी तरह से फास्टैग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बूथ के अधिकतर सेंसर ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे वाहनों को लंबे समय तक खड़ा रहना पड़ता है। मामला उस वक्त चर्चा में आया जब 2 दिन पहले एंबुलेंस को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा, एंबुलेंस चालक सोभेन्द्र ने बताया कि वह बीस मिनट से खड़ा है यहां अक्सर जैम लगने की समस्या रहती है वह कानपुर गया था तब भी यही स्थिति थी और अब लौटने की बाद भी समस्या है। लाइन की मजबूरी वहीं दूसरी ओर वाहन चालक राजकुमार ने बताया कि वह तीस मिनट से फास्ट टेग की लाइन में खड़ा हुआ है फास्ट टैग लगने के बावजूद भी वह परेशान हैं पता किया तो फोन पर लगा फास्टैग सेंसर काम नहीं कर रहा है।