झांसी, जिलाधिकारीआंद्रा वामसी ने शुक्रवार को गांधी सभागार में चुनिंदा अधिकारियों के साथ वार्ता की, जिसमें जनता के लिए संचालित किए जा रहे कंट्रोल रूम की समीक्षा की गई, वार्ता में आमजन को मिलने वाले खाने, सब्जी का वितरण, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति पर चर्चा की गई, इन सारी दिक्कतों से जुड़ी सूचना आमजन कंट्रोल रूम में दे सकता है, डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर एक कॉल बेहद महत्वपूर्ण है, हर कॉल का आंसर होना चाहिए, उसके फीडबैक की रिपोर्ट बननी चाहिए, हमारे पास भारी संख्या में कम्युनिटी किचन है, पात्र जरूरतमंद व्यक्ति के पास हर हाल में पका हुआ खाना पहुंचाया जाएगा, डीएम ने स्वीकार किया कि कम्युनिकेशन मिसमैच की वजह से आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, इस कम्युनिकेशन मिसमैच को खत्म करने के लिए अधिकारियों को खास ट्रेनिंग दी गई है, वार्ता में यह भी सामने आया कि कुछ कर्मचारी लापरवाही कर रहे थे उन्हें चेतावनी दे दी गई है, डीएम ने स्पष्ट कहा कि हर एक फोन एक एक कॉल महत्वपूर्ण है, हर शिकायत का निस्तारण तत्परता से होना आवश्यक है, इन बातों पर हुआ फोकस डीएम ने बताया कि लोगों को खाना मिल रहा है या नहीं मिल रहा है, आमजन को दवा मिल पा रही है या नहीं मिल पा रही है, सब्जी और राशन का वितरण हो पा रहा है या नहीं हो पा रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में होना आवश्यक है, सफाई, पानी और बिजली पर भी फोकस किया गया, फर्जी कॉल पर कार्यवाही जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि कोई कंट्रोल रूम पर फर्जी शिकायत करता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इस दौरान डीएम ने मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अनवर की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जाहिर की, लेकिन एहतियातन डॉ अनवर के बीते 10 दिनों में जिन भी लोगों से कांटेक्ट हुए हैं उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, डीएम ने स्पष्ट किया कि हम किसी भी तरह का चांस लेना नहीं चाहते चिकित्सक की पत्नी इंदौर में पॉजिटिव आई है, इस कारण किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती,