बरूआसागर में अवैध बालू, चोरों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/06/20 05:18 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- विनोद अड़जरिया बरुआसागर, खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में बालू बरामद की गई, रविवार की शाम को थाना बरुआसागर क्षेत्र अर्तगत ग्राम बरेठी के पास पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बरुआ नाला के किनारे डंप करके रखी गयी भारी मात्रा में बालू जब्त की गई है। सूचना पर एक्शन थानाप्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम बरेठी के पास स्थित बरुआ नाला के पास अवैध रूप से खनन करके डंप करक भारी मात्रा में बालू रखी हुई है। जिसके चलते खनन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस बल के साथ छापा मारा। जिससे वंहा खनन कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। वही पुलिस को अपनी ओर आता देख बालू चोर धीरे धीरे मौके से भाग लिए। परन्तु पुलिस ने मौके से तीन लोगो को गिरपतार कर लिया जबकि कुछ मौके से भागने में सफल हो गये। पुलिस बालू को जब्त करते हुए उक्त बालू को ट्रेक्टरों में भरवाकर थाने में ले आयी है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी टहरौली हरी राम यादव ने बताया कि बालू चोरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। तथा बालू चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हालत में बालू की अवैध चोरी नही करने दी जाएगी।



बुंदेलखंड

देश / विदेश