किचन विवाद में महिलाओं ने चलाई बेतहाशा लाठी, काफी देर बाद हालात सामान्य

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/06/20 04:29 AM

Share via Whatsapp

Jaunpur

जौनपुर, अमूमन हाथों में लाठी लेकर लड़ते हुए महिलाओं को आपने नहीं देखा होगा, लेकिन जौनपुर में जो हुआ, उसने सभी को असमंजस में डाल दिया, मामूली मतभेद पर पाटीदार महिलाएं आमने-सामने आ गई, मड़ियाहूं के राजापुर न 0 2 में रंजना नाम की महिला किचन निर्माण करा रही थी, रंजना के पास में रहने वाली दूसरी महिला ने इसका विरोध किया पहले दोनों में काफी देर तक बहस होती रही, इस बीच दूसरे पक्ष की महिलाओं ने हाथों में लाठी रैली काफी देर तक महिलाओं ने लाठियां भांजी, महिलाओं के बीच काफी देर तक चला ड्रामा जिस को भी मालूम पड़ा सभी मौके पर पहुंच गए, घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, हालांकि कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने दोनों को शांत कराया और स्थिति काबू में की,



बुंदेलखंड

देश / विदेश