झांसी, लॉक डाउन के बाद अब व्यवस्थाएं पटरी पर आती दिख रही है, ऐसे में जहां एक ओर बगैर नक्शे स्वीकृत कराए बिल्डिंग बनाने वाले सक्रिय हो गए हैं तो दूसरी तरफ झांसी विकास प्राधिकरण ने भी कार्यवाही करने के लिए कमर कस ली है, चर्चा का विषय इलाहाबाद बैंक चौराहे से स्टेशन वाली सड़क पर बहु मंजिला इमारत बनाई जा रही है, जिसका नक्शा भी स्वीकृत नहीं हुआ है, सदर तहसील से खंडेराव गेट जाने वाली सड़क पर फर्नीचर की दुकानों के सामने बिल्डिंग बनाई जा रही है, जिसमें नियमों की अनदेखी की गई है, सर्राफा बाजार में तो एक दुकान के अंदर बेसमेंट खोद दिया गया, जिसकी वजह से आसपास की दुकानें परेशानी में आ गई है, इस तरह की शिकायत मिलने के बाद जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश दीक्षित ने संबंधित JE को निर्देशित किया है, पूरी आख्या प्रेषित की जाए जिससे यह तय किया जा सके जो भी बिल्डिंग बनाई जा रही है उसका मानचित्र पास है या नहीं अगर अवैध निर्माण किया जा रहा है तो वह बर्दाश्त कतई नहीं किया जाएगा,