झांसी, इस्कॉन के तत्वधान में सोमवार को श्री हरि कृष्ण मंदिर में गौ माता का पूजन किया गया। भगवान राधा कृष्ण जी का विशेष श्रृंगार आरती की गई। भगवान से वैश्विक बीमारी कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का साक्षर पालन किया गया। अंदर सैयर गेट फूटा चोपड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर में सोमवार को प्रात काल भगवान कृष्ण राधा जी का अभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं महा आरती की गई। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास के निर्देशन में भगवान को भोग प्रसाद लगाया गया। भगवान से कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान गौ माता का भी पूजन किया गया। इस दौरान महामुनि दास, अनिल सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे। संचालन व आभार चरण सेवक पीयूष रावत ने व्यक्त किया।