गौशाला की कोई कमी नहीं, गोवंश लाने वाले को खर्चा भी मिलता है- आंद्रा वामसी

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/06/20 02:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मोठ तहसील में गोवंश लाए जाने के मामले को झांसी डीएम ने बेहद गंभीरता से लिया है, डीएम ने बताया कि मोठ के आस पास कई गौशाला में बनी हुई है, जहां गोवंश रखने की पूरी व्यवस्था है, पानी चारे का इंतजाम है, जो लोग गोवंश लेकर आ रहे हैं उनका खर्चा भी सरकार वहन करती है, गोवंश तहसील में क्यों समथर से बड़ी संख्या में गोवंश को मोठ लाया गया, आरोप लगाया गया कि क्षेत्र में गौशाला की कमी है, इस बारे में DM आंद्रा वामसी ने बताया कि अंबरगढ़, साकिन, लोहरगढ़, पूछ, गुलेर आदि इलाकों में गौशाला बनी हुई है, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निर्देश जारी है कि गोवंश छुट्टा ना घूमे सड़कों पर ना बैठे, इन बातों को ध्यान रखते हुए झांसी में कई गौशाला स्थापित की गई है, जिनका संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश