पति को घर से बाहर भेजकर बलात्कार, राशन कार्ड के नाम पर धोखा

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/06/20 03:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, ककरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ राशन कार्ड बनाने के नाम पर बलात्कार किया गया, जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई और अब राजीनामा ना करने पर मौत के घाट उतारने की धमकी मिल रही है, पीड़िता ने झांसी आकर पुलिस के आला अधिकारियों से मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है, पति को बहाने से भेजा ककरवई थाना क्षेत्र में रहने वाली शांति (काल्पनिक नाम) के साथ बीती 1 जून को कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी, 1 जून को शांति और उसका पति घर में बैठे हुए थे तभी क्षेत्र का कोटेदार घर आया और राशन कार्ड बनाए जाने की बात कही, मुफलिसी का सामना कर रहा परिवार अपनी आंखों में सस्ते राशन का सपना संजोने लगा, आरोपी कोटेदार ने शांति के पति को बहाना करके घर से दूर भेज दिया और शांति के कपड़े फाड़ कर उसके साथ बलात्कार किया, जब शांति ने इसका विरोध किया तो उसका मुंह दबा दिया गया और आरोपी ठेकेदार ने कहा कि तेरे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा जान से मरवा दूंगा, उसके बाद कोटेदार वहां से चला गया, राजीनामे का दबाव बदहवास शांति का पति जब घर पहुंचा तो पीड़िता ने अपनी सारी घटना बताई, इसके बाद दोनों लोग थाने पहुंचे, जहां सुनवाई नहीं हो पाई दिनभर बैठाने के बाद भी जब केस नहीं लिखा गया तो पीड़ित झांसी आने के लिए मजबूर हो गए, अब पूरे परिवार पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है झांसी पहुंची पीड़ित शांति ने बताया कि अब तक उसका डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया गया है ना ही उसके बयान लिए गए ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद है 5 जून की शाम आरोपी कोटेदार एक बार फिर घर पर आया गाली गलौज करने लगा और कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो जान से मार दूंगा पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई है मौके पर कोई साक्ष्य नहीं इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर गया था, जहां घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले, इसके अलावा गांव के लोगों से यह जानकारी मिली कि शिकायत करने वाले परिवार की तरफ से राशन कार्ड मांगा जा रहा था, जिसको उपलब्ध कराने में कोटेदार ने असमर्थता जाहिर की, इसके बाद मामले को बड़ा दिखाने की नियत से यह प्रार्थना पत्र/ शिकायत की जा रही है, विवेक ने कहा कि मामले की जांच एक बार और की जाएगी, जिससे किसी के साथ भी अन्याय ना हो जाए, मामले का सच शांति द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप कोटेदार पर लगाए गए हैं जबकि पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया सच नहीं लग रहा, हालांकि यह जांच का विषय है कि महिला के आरोप कितने सच है या वह आरोप क्यों लगा रही है, उम्मीद की जा रही है कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी जिससे सच सामने आ सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश