इलाहाबाद /झांसी, जिला न्यायिक अधिष्ठान में झांसी के मुख्यालय स्थित एडीआर भवन तथा इसके बाहय न्यायालयों मऊरानीपुर एवं गरौठा में दो कक्षीय न्यायालय भवनों सहित अन्य निर्माण कार्यो व बाहय न्यायालय मोंठ में विभिन्न निर्माण कार्यों का ई-उद्घाटन शुक्रवार को किया गया, 450 किलोमीटर दूर से उद्घाटन उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश/उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर द्वारा, उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल, इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण एवं जनपद झांसी के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में, जनपद झांसी से 450 कि0मी0 दूर माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से बटन दबाकर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से किया गया। न्याय मिलने में सुगमता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उक्त भवनों के लोकार्पण से क्षेत्र के वादकारियों को न्याय मिलने में सुगमता व सुविधा होगी। उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ से वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कनेक्टेड उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि ए0डी0आर0 भवन के लोकार्पण से कमजोर व असहाय व्यक्तियों को त्वरित न्याय सुलभ होगा। अधिवक्ताओं को सुविधा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कनेक्टेड अध्यक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर समिति न्यायमूर्ति श्री बालकृष्ण नारायण द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इन भवनों के निर्माण से क्षेत्र के विद्वान अधिवक्तागण व वादकारीगण को काफी सुविधा होगी एवं न्यायालय के सुढृढ़ निर्माण से न्याय भी सुलभ होगा। ऐसे हालात में सराहनीय पहल जनपद झांसी के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये उक्त निर्माण कार्यों का ई-उद्घाटन एक सराहनीय पहल है, जो अन्य लोगों के लिये भी अनुकरणीय है। पहला इंटरनेट उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अवनीष सक्सेना द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद झांसी के मुख्यालय पर ए0डी0आर0 सेन्टर का भवन व तहसील मऊरानीपुर में दो न्यायालय भवन, सार्वजनिक शौचालय व बाउन्ड्रीवाॅल, तहसील गरौठा में दो न्यायालय भवन, सार्वजनिक शौचालय व बाउन्ड्रीवाॅल एवं तहसील मोंठ में न्यायालय की बाउन्ड्रीवाॅल व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण उच्च न्यायालय द्वारा कराया गया है एवं समारोह के अन्त में संजय कुमार मलिक, वरिष्ठ अपर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर उपसमिति, झांसी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुये कहा गया कि सभी के सहयोग से यह उत्तर प्रदेश के न्याय विभाग का प्रथम ई-उद्घाटन कार्यक्रम है। वीडियो कांफ्रेंस में अजय कुमार श्रीवास्तव महानिबन्धक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा मानवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ निबन्धक, उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ वीडियोकन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तथा जनपद न्यायालय परिसर झांसी के वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कक्ष से आन्द्रा वामसी जिलाधिकारी झांसी, सुरेश चन्द्र मिश्रा अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत झांसी, पी0एन0 राय विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट झांसी, देवेन्द्र नाथ गोस्वामी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झांसी, जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, सचिव प्रणय श्रीवास्तव के अतिरिक्त कार्यदायी संस्थाओं के अभियंतागण व जिला न्यायालय झांसी के तकनीकी व प्रशासनिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।