छत पर फंसी ढाई साल की बच्ची का रेस्क्यू, नगरपालिका टीम की कड़ी मशक्कत

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/06/20 05:35 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में तीसरी मंजिल पर फंसी ढाई साल की बच्ची का सफल रेस्क्यू किया गया, खेलते खेलते मासूम ढाई वर्षीय बच्ची जब तीसरी मंजिल पर पहुँची ओर अचानक दरवाजा बंद कर लिया, परेशान बच्ची के माता पिता नगर पालिका मउरानीपुर पहुँचे। जहाँ से नगर पालिका की टीम ने बड़ी ही सूझ बूझ के साथ बच्ची को सकुशल बचाया। देखने वालों की सांसे अटकी गुरुवार की दोपहर में मउरानीपुर के मऊ देहात में भगवती पुरम कालौनी के डाक्टर विजय राजपूत की ढाई साल की बच्ची जो तीसरी मंजिल की पर छत पर चढ़ गयी ओर लोहे के दरवाजे की कुंडी लगा गयी। जिसके बाद बच्ची के परिजन घबरा गए और मऊरानीपुर के नगर पालिका पहुँचे। जहाँ ऑफिस में तैनात आशीष कौशिक,अंकित पटेरिया,डालचंद कुशवाहा,संतोष नगरपालिका के कर्मचारी तत्काल मोके पर पहुँचे। करीव डेढ़ घण्टे से फसी बच्ची को नगर पालिका की मशीन की मदद से मकान की तीसरी मंजिल पर रस्सी की मदद से चढकर बच्ची को सकुशल बचाया। बच्ची को सुरक्षित देख माता पिता फूले नही समा रहे थे और नगर पालिका के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश