Share via
Whatsapp
हल्द्वानी, कोरोना वायरस के चलते हर तरफ लॉक डाउन का माहौल है, ऐसे में कालाबाजारी करने वाले अपने चरम पर आ गए हैं, मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है, जहां घरेलू गैस सिलेंडर में गड़बड़ी की जा रही थी, गैस सिलेंडर को रिफलिंग कर गैस निकाली जा रही थी, गड़बड़ी की सूचना पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने हल्द्वानी इंडेन गैस सर्विस में गड़बड़ी की शिकायत पाई, मुखबिर खास की सूचना पर छापा मारकर टीम ने घरेलू गैस की गाड़ी सहित सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग करते हुए पकड़ा, पुलिस ने दो लोगों को तीन दर्जन सिलेंडर और एक वाहन के साथ पकड़ा है इसके साथ ही कुछ उपकरण भी बरामद किए गए हैं जिसके माध्यम से रिफलिंग की जा रही थी, पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस गोरखधंधे को कैसे संचालित किया जा रहा था,