सरकार के आदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व माक्स के साथ चला गंगा स्वच्छता अभियान

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/05/20 23:55 PM

Share via Whatsapp

Kanpur

कानपुर- बिठूर जहां एक ओर सारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वही दूसरी ओर बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स के साथ गंगा घाटों पर चलाया गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट तुलसीराम घाट भैरव घाट कौशल्या घाट पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट सहित मां गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलीथिन मूर्ति आदि की की गई साफ सफाई एवं तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील करते हुए कहा सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स का इस्तेमाल जरूर करें बताते चलें कि तीर्थ पर मां गंगा की साफ सफाई के लिए नमामि गंगे द्वारा लगाए गए सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूरी करते हैं गंगा से लेकर गंगा घाटों तक गंदगी ही गंदगी पड़ी रहती है व जगह-जगह पान मसाला खाकर थूका करते हैं कोषाध्यक्ष बच्चा तिवारी ने बताया कि इस समय लॉक डाउन के चलते क्षेत्रीय प्रशासन के ध्यान न देने के कारण बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर जलीय जीवो का शिकार करना प्रतिबंधित है लेकिन इस समय खुलेआम जलीय जीवो का अवैध शिकार हो रहा है जिस पर जिम्मेदार प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है ना ही सदस्यों की कोई मदद सहयोग की जा रही है जिसके कारण अराजक तत्वों व मछली माफियाओं के हौसले बुलंद है जब मां गंगा में जलीय जीव ही नहीं रहेंगे तो कैसे अविरल व निर्मल होंगी मां गंगा तीर्थ की शोभा है जलीय जीव या चिंता का विषय इस मौके पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों के साथ तीर्थ पर आए कुछ यात्रियों ने भी स्वच्छता अभियान में किया सहयोग



बुंदेलखंड

देश / विदेश